सीएम अखिलेश की आवाज का चलेगा जादू

samaj wadi
विशेष संवाददाता,
लखनऊ। सूबे में सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के जरिए भावनात्मक तौर पर आम मतदाता के दिल में पैठ बनाने की कवायद शुरू कर दी है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुहिम के तहत राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में एक करोड़ से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पहले से रिकार्ड की गई आवाज के जरिए जानकारी दी जाएगी। इसके लिए अखिलेश की युवा टीम साइकिल भी चलाएगी।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा हमने उन सभी किसानों को बुलाया है जिन्होंने सौरपंप की खरीद पर सरकारी रियायत हासिल की है। इनमें से 95 प्रतिशत हमारी योजनाओं से संतुष्ट हैं। राज्य सरकार की कुछ योजनाएं इतनी अच्छी है कि लोग केंद्र सरकार द्वारा संचालित इसी तरह की योजनाओं को भूल चुके हैं। सपा के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि उनकी सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है हालांकि इन योजनाओं के अधिक प्रचार की जरूरत है।
श्री यादव ने हाल ही पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा था यदि हम कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंच बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो हम 2017 का चुनावी संग्राम आसानी से जीत सकते हैं। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे एक करोड़ से अधिक लाभार्थियों की पहचान यदि पार्टी कर लेती है तो 2017 में होने वाले चुनाव के परिणाम बेशक सपा के पक्ष में होंगे। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों की सूची तैयार करने का काम प्रगति पर है। इनमें ग्रामीण स्तर पर लागू की गई समाजवादी पेंशन योजना के करीब 45 लाख लाभार्थी हैं जबकि सात लाख लोग कर्ज में छूट का लाभ उठा रहे हैं।