नए वर्ष में परस्पर वैमनस्य को दूर रख रिश्तो में मिठास बोलेंगे युवा

गाजियाबाद। जनपद में चुनावी सरगर्मियां तेज होने के साथ ही साथ राजनैतिक उठापटक तथा वैमनस्य का दौर भी शुरू हो चुका है । ऐसे में जनपद के कुछ युवाओं ने यह निश्चय किया है कि वह आने वाले वर्ष में पुराने सभी भेदभाव को भुलाकर सामाजिक समरसता कायम करेंगे । स्थानीय मंगल दल के युवा आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों से किसी भी वाद-विवाद या वितर्क से बचने की सलाह देंगे। जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं को आगामी पंचायत चुनाव में ग्रामीणों के बीच संबंधों का मिठास घोलने एवं सद्भाव बढ़ाने को प्रेरित करने को कहा है । ज्ञात हो जनपद में कुल 161 ग्राम पंचायत है जिनका कार्यकाल खत्म होने को है । चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची का पुन: निरीक्षण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है । साथ ही जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई है। प्रधान अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे भी कर रहे हैं । इसके कारण दूसरे राजनीतिक दलों द्वारा विवाद खड़ा किए जाने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता । इन खतरों से निपटने के लिए जिला युवा कल्याण विभाग मंगल दल को जनपद में आपसी सौहार्द का वातावरण बनाने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने को निर्देशित किया है।