विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नववर्ष पर दी बड़ी सौगात

लोनी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा इस नव वर्ष पर लोनी क्षेत्र के निवासियों को बड़ी सौगात के रूप में छह करोड़ की लागत से जल निकासी के लिए बनने वाले नालों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया । इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर नई पाइप लाइन के मार्ग पर एक करोड़ 38 लाख की अधिक राशि से बनने वाले नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया । लोनी बॉर्डर क्षेत्र के स्थानीय जनता ने विधायक का ढोल नगाड़ा और मिष्ठान खिलाकर जल निकासी हेतु स्थाई व्यवस्था करने के लिए अपना आभार जताया । इस अवसर पर विधायक ने लोनी में संपूर्ण जल निकासी और चौमुखी विकास की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि आने वाले समय में लोनी एनसीआर की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा होगी । उन्होंने कहा कि पाइपलाइन मार्ग और जल निकासी की समस्या ने लाखों और दर्जनों वार्ड के लोगों का जीवन नारकीय बना रखा है । स्थानीय जनता की मांग पर लगातार हमने जल निगम दिल्ली जल बोर्ड तथा अन्य विभागों के साथ मिलकर बैठक की जिसका आज सुखद परिणाम हमारे सामने आ रहा है । पाइपलाइन मार्ग पर बनने वाले इस नाले से उत्तरांचल कॉलोनी बंद फाटक राहुल गार्डन तिलक राम कॉलोनी गायत्री विहार समेत दर्जनों कॉलोनी की जल निकासी सुनिश्चित की जाएगी । इस नाले के निर्माण से लगभग आधा दर्जन पालिका के वार्ड में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा ।