लोधेश्वर महादेवा में भक्तों का उमड़ेगा सैलाब

Kanwariyas-in-shiv-temple
बाराबंकी। सावन के पहले सोमवार को लोधेश्वर महादेवा में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। सावन का महीना शुरू होते ही सभी शिवमंदिरो में पूजा-अर्चना शुरू हो जाती है। हजारो लोग लोधेश्वर महादेवा पहुंचते है। यहां सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुये बैरेकेटिंग लगा दी गयी है। सुबह से भक्तो ंका जलाभिषेक शुरू हो जाता है। सावन का पूरा माह भोला बाबा महादेव का माह होता है। सावन में हर शिवालय और ज्योतिर्लिंग में शिव साक्षात रहते है। सच्चे मन से भोले बाबा से जो कुछ मांगते है वह सब मिलता है। सावन के हर सोमवार को शिव पूजा खास महत्व होता है। लोधेश्वर महादेवा में आज शाम से ही भक्तो की भीड़ होने लगी है। यहां पुलिस का भी भारी बन्दोबश्त किया गया है। महादेवा मेला में भीड़ को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने मार्गो का डायवर्जन किया है। तीन अगस्त, 10 अगस्त, 17 अगस्त, 24 अगस्त तथा कजरी तीज के एक दिन पूर्व शाम छ: बजे से जारी होगा जो अगले दिन शाम छह बजे तक रहेगा। गोण्डा और बहराइच जाने वाले मार्ग पर बाराबंकी आने वाले भारी वाहनो को गोण्डा से फैजाबाद जायेंगे। गोण्डा, बहराइच से आने वाले वाहनो हल्के वाहन रामनगर क्षेत्र के मटकामऊ तिरहा से सफदरगंज होते हुये फैजाबाद मार्ग पहुंचेगे। बाराबंकी से गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर जाने वाले वाहन मसौली चौकाघाट होते हुये जायेंगे।