वाड्रा की सफाई: टैक्स चोर नहीं हूं

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी और आयकर विभाग की पूछताछ पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि उन्होंने कोई टैक्स चोरी नहीं की है। उन्होंने यह भी कहा है कि उनके कार्यालय से हजारों दस्तावेज ले जाए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने जो भी काम किया है वह ऑन रिकॉर्ड है।
वाड्रा ने कहा, ”मेरे कार्यालय से 23,000 दस्तावेज ले जाया गया। शुरूआत से अब तक जो भी काम हमने किया है ऑन रिकार्ड है और उसका टैक्स दिया गया है। उसमें कोई कर चोरी नहीं की गई है। जो भी सवाल उन्होंने पूछा है उसका जवाब दिया गया है।”
आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति विरोधी कानून के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जांच के सिलसिले में मंगलवार को उनसे लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। पेशे से कारोबारी 52 वर्षीय वाद्रा ने मंगलवार को फिर कहा कि इस पूछताछ का मकसद किसानों के आंदोलन जैसे देश से जुड़े ‘वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाना है। वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति हैं।