इंडियन प्रीमियर लीग 2021 : किस टीम के पास बचा कितना पैसा?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) का नया सीजन कब खेला जाएगा इसको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है कि अगर कोरोना की स्थिति देश में बेहतर रही तो इस बार टूर्नामेंट अप्रैल और मई में आयोजित किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड की तरफ से नए सीजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 4 जनवरी को हुई क्रिकेट काउंसिल की बैठक में यह तय हुआ था कि जो भी फ्रेंचाइजी खिलाडिय़ों की अदला-बदली करना चाहती हैं वह 21 जनवरी तक कर लें। आईपीएल के नए सीजन के लिए इस मिनी ऑक्शन 11 फरवरी को होना है। इससे पहले सभी टीम मैनेजमेंट पैसा इक्टठा करने के लिए कुछ खिलाडिय़ों को रिलीज करने की तैयारी कर रही हैं। अगर हम टीमों के पास बचे हुए पैसों पर नजर डालें तो चेन्नई के पास इस समय 0.15 करोड़ रुपये ही बचे हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के पास इस समय 1.95 करोड़ रुपये शेष हैं। ऐसे में दोनों टीमें कुछ खिलाडिय़ों को रिलीज कर सकती हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 6.4 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 8.5 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स के पास 9 करोड़ और डेविड वॉर्नर की नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद के पास 10.1 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास 14.75 करोड़ रुपये और किंग्स इलेवन पंजाब के पास 16.5 करोड़ रुपये शेष हैं। ऐसे में ये सभी टीमें इस बार कुछ नए खिलाडिय़ों को खरीदने की कोशिश करेंगी।