आंदोलनरत किसानों ने दिल्ली से आने वाली लेन को रोका

साहिबाबाद । यूपी गेट पर शुक्रवार दोपहर के वक्त अचानक ट्रैक्टर सवार 5 किसानों ने राष्ट्रीय मार्ग 9 से आने वाली दिल्ली की एक प्लेन बंद कर दी । इस घटना से उस सडक़ पर से गुजरने वाले राहगीरों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा तथा वहां जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई । बताते चलें कि सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार नियमों के विरोध में विगत लगभग डेढ़ महीने से दिल्ली के अन्य बॉर्डर इलाकों के साथ साथ यूपी गेट पर भी किसान आंदोलन कर रहे हैं । शुक्रवार दोपहर लगभग 3:00 बजे ट्रैक्टर सवार 5 किसान इंदिरापुरम से आने वाली सडक़ पर गलत दिशा से चलते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 9:00 पर आ गए एवं फ्लाईओवर पर अपने ट्रैक्टरों को तिरछा कर के खड़ा कर दिया जिससे ट्रैफिक व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई । सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी वहां तत्काल पहुंचे । दूसरी ओर उन किसानों के साथ दूसरे किसान भी मौके पर पहुंच गए जिससे स्थिति असामान्य हो गई । पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद आंदोलनकारी किसान घटनास्थल से हटने को तैयार हुए और तब जाकर गाडिय़ों ने धीरे-धीरे वहां रेंगना शुरू किया । घटनास्थल मेष सामान्य स्थिति बहाल करने में 1 घंटे से अधिक का समय लग गया । तब तक वहां से हर आने जाने वाले व्यक्ति को राम का सामना करना पड़ा ।