जीडीए के नए आका,आ गए हैं गाजियाबाद में अवैध निर्माण कराने वालों की काली कमाई पर डालने फाका

श्यामल मुखर्जी। गाजियाबाद में हो रहे अवैध निर्माणों को हाल में ही तैनात हुए उपाध्यक्ष कृष्ण करूणेश ने प्राथमिकता पर ले लिया है। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में हुए निर्माणों की सूची प्रवर्तन अधिकारियों से मांगी है। इन तमाम निर्माणों को सूचीबद्ध कर पेश किए जाने के आदेश के बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन विभाग में तैनात अधिकारियों/अभियंताओं/ सुपरवाइजरों व पूर्व में तैनात रहे अधिकारियों तथा अभियंताओं, सुपरवाइजरो में बेचैनी शुरू हो गई है। नव तैनाती पाए उपाध्यक्ष ने फ्री होल्ड व कृषि भूमि पर बनाई जा रही टाउनशिप में लगाई जा रही घटिया निर्माण सामग्री को लेकर भी चिंता जताई हैं जैसा कि गाजियाबाद जिले के आम से लेकर खास नागरिकों तक सभी को विदित है ही कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण परिक्षेत्र के समस्त जोनों मे अभियंताओं के द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण रूकने का नाम नही ले रहे है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के समस्त आठो जोनों में प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारी,अभियंता व सुपरवाइजर फ्री होल्ड क्षेत्र में व कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग करा कर टाऊनशिप बनवा रहे है। जोन 6 मे इन्दिरापुरम के ज्ञानखंड,अभय खंड, नीति खंड,शक्ति खंड,न्याय खंड, अंहिंसा खंड, कनावनी, मकनपुर, वैशाली,कोशाम्बी आदि क्षेत्र में जमकर एकल यूनिट के अन्तर्गत निर्माण कार्य चल रहे है। वैशाली सेक्टर-1 व 5 में तो अवैध निर्माण इस प्रकार करा दिए गए हैं कि लोगों ने विद्युत विभाग के बिजली के खंभे भी अपने घरों के अंदर ले लिए हैं यानी कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा व अवैध निर्माण जमकर किया गया है। यहां तक की वैशाली में किए गए अवैध कब्जे व निर्माण की सूचना शहर के आम नागरिकों व मीडिया द्वारा लगातार गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को प्रेषित की जाती रही है लेकिन कार्रवाई के नाम पर जीरो ही अभी तक हासिल हुआ है। वैशाली सेक्टर-1 में चार से पांच मंजिल तक फलैट बनाएं जा रहे है। जोन-7 में राजेंद्र नगर,श्यामपार्क लाजपत राय कॉलेज के पास, आईएमई के पीछे, एमएमएक्स मॉल के पीछे,शहीद नगर,डीएलएफ, शालीमार गार्डन, गरिमा गार्डन, राजेंद्रनगर, करहेड़ा, जॉन-8 में लोनी, जॉन-3 में गोविंदपुरम में एनडीआरएफ से आगे पूरी कृषि भूमि पर अवैध कालोनियां ही बसा दी गई हैं। जोन-4 मे शास्री नगर,कविनगर,अविन्तका,चिरंजीव बिहार, विजयनगर,प्रताप विहार, पांडव नगर,सिद्धार्थ विहार में अभियंता द्वारा खुलकर अवैध निर्माण कराए जा रहे हैं। जॉन-5 में तो अवैध निर्माणों ने सर्वाधिक रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है यहां पर सावेरी नोएडा की तर्ज पर कृष्णा वाटिका सुदामापुरी में बहुमंजिला अपार्टमेंट की पूरी कॉलोनी ही बसा दी गई है जिसमें प्रवर्तन प्रभारी आरके वर्मा व अभियंताओ व सुपरवाइजरो ने जबरदस्त अवैध निर्माण को बढ़ावा देकर 5-5,6-6 अनगिनत बहुमंजिला अपार्टमेंट्स ही बनवा दिए गए हैं। अकबरपुर बहरामपुर,सुदामा पुरी,राहुल विहार में बेसमेंट सहित अवैध निर्माण किए/ कराएं जा रहे हैं। अब देखना यह है कि नव तैनाती पाए उपाध्यक्ष कितना इन प्रवर्तन प्रभारियों,अभियंताओ व सुपरवाइजरो की कारगुजारी पर लगाम लगा पाते हैं तथा इन जिम्मेदार प्रवर्तन प्रभारियों,अभियंताओं सुपरवाइजरों की कर्तव्य के प्रति उदासीनता तथा शहर के इन्फ्राट्रक्चर को ध्वस्त करने की जिम्मेदारी का दंड देते हुए न्याय का मार्ग प्रशस्त करते हुए शहर के आम नागरिकों को राहत दिला पाएंगे।