मकर नहान: 18 लाख लोगों ने लगाई पवित्र डुबकी

प्रयागराज। संगम की रेती पर आस्था के मेले की शुरुआत मकर संक्रांति के स्नान पर्व के साथ हुई। सुबह से शाम तक गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया और पुण्य कमाया। सुबह कड़ाके की ठंड और महामारी के डर के बावजूद लोग संक्रांति स्नान करने और पुण्य कमाने पहुंचे। हालांकि यह संख्या पिछले माघ मेला की तुलना में काफी कम रही। प्रशासन ने 80 लाख लोगों के लिए बंदोबस्त किए थे लेकिन माना जा रहा है कि शाम तक सभी घाटों पर कुल मिलाकर 18 लाख लोगों ने स्नान किया। अब अगला शाही स्नान 28 जनवरी माघ पूर्णिमा पर होगा। स्नान के पहले दिन प्रशासनिक लापरवाही और मुस्तैदी का मिलाजुला असर दिखाई दिया। जहां एक ओर संगम क्षेत्र में पर्याप्त शौचालय नहीं बने, वहीं तमाम बड़े अधिकारी और पुलिस जवान व कर्मचारी बिना मास्क के दिखाई दिए। कई शिविर भी अब तक बनकर तैयार नहीं हो सके हैं। हालांकि दूसरी ओर घाटों पर लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एनाउंसमेंट किया जाता रहा। साथ ही दुकानदारों और पुरोहितों को घाट से दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया।