यूजर्स घटे तो व्हॉट्सएप ने लगाया स्टेटस

डेस्क। इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप को प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दुनियाभर में इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि व्हॉट्सएप यूजर्स के डेटा को फेसबुक से साझा कर सकती है। ऐसे में व्हाट्सएप लगातार यूजर्स को यह समझाने में जुटी है कि नई पॉलिसी से यूजर्स के प्राइवेट डेटा को किसी प्रकार का खतरा नहीं है। कंपनी ने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स और फिर न्यूजपेपर्स में बड़ा विज्ञापन देकर अपनी बात रखी। अब कंपनी ने यूजर्स को प्राइवेसी नियम समझाने के लिए नया तरीका अपनाया है।
दरअसल व्हाट्सएप अपने फीचर के जरिए यूजर्स तक पहुंच रही है और प्राइवेसी नियमों को समझाने की कोशिश कर रही है। यह शायद पहली बार होगा जब व्हाट्सएप ने खुद कोई स्टेटस लगाया है। हालांकि अन्य स्टेट्स की तरह इनमें रिप्लाई का ऑप्शन नहीं दिया गया है। व्हाट्सएप ने कुल 4 स्लाइड की स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी यूजर्स के कॉन्टैक्ट या लोकेशन को फेसबुक के साथ शेयर नहीं करती और ना ही उनकी बातों को पढ़ या सुन सकती है।