तीन स्पेशल ट्रेनों का शुभारंभ: गाजियाबाद में भी रुकेगी

गाजियाबाद। भारतीय रेल द्वारा शीघ्र ही तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। इनमें से एक ट्रेन नई दिल्ली और कानपुर के बीच तथा दो ट्रेनें आनंद विहार से मऊ और गोरखपुर के लिए चलेंगी। इस बीच रेलवे ने नई दिल्ली कानपुर के बीच शताब्दी ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दे दी है। इन तीनों के लिए फरवरी माह का शेड्यूल जारी किया गया है। वहीं दो अन्य ट्रेनें जनवरी के अंतिम सप्ताह से अगले आदेश तक चलेगी। रेलवे द्वारा इन तीनों ट्रेनों का स्टॉपेज गाजियाबाद में दिए जाने से ना केवल गाजियाबाद अपितु साहिबाबाद एवं नोएडा के यात्री भी लाभान्वित होंगे । रेलवे के अधिकारियों के अनुसार नई दिल्ली कानपुर रूट किस शताब्दी ट्रेन का संचालन फरवरी के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाएगा तथा सप्ताह में 6 दिन यह ट्रेनें चलाई जाएंगी । सुबह 6:00 बजे कानपुर से रवाना होकर गाजियाबाद होते हुए सुबह 11:20 तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन उसी दिन शाम 3:50 में रवाना होगी और 8:50 में कानपुर पहुंचा देगी। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर गाजियाबाद अलीगढ़ और इटावा में रुकेगी। इसके अलावा 05057 / 05058 गोरखपुर आनंद विहार साप्ताहिक टर्मिनल ट्रेन आगामी 27 जनवरी से चलाई जाएंगी। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को शाम 5:10 में आनंद विहार से रवाना होगी जो कि अगले दिन सुबह 7:20 पर गोरखपुर पहुंचेगी।