जीडीए अभियंताओं की कारस्तानियों पर नहीं लग रही रोकथाम

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता ने थाना साहिबाबाद में दो लोगों के खिलाफ जीडीए द्वारा की गई सीलिंग की कार्रवाई के बाद सील तोड़ कर अवैध निर्माण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। भूखंड के दो मालिक बक्श दिए गए हैं। विक्रम एनक्लेव में हो रहे अवैध निर्माण के लिए रिश्वत लेने से जुड़े एक शपथ पत्र देने के मामले में यह अवैध निर्माण चर्चा में आया था। इसमें एक बिचौलिए ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अधिकारियों के नाम पर छह लाख की रिश्वत का शपथ पत्र दिया था। शपथ पत्र के सोशल मीडिया में आने के बाद अवैध निर्माण सुर्खियों में आया। जीडीए अधिकारियों को अपनी साख बचाने के लिए कार्रवाई करनी पड़ी। जीडीए के अवर अभियंता शिवओम त्यागी ने बिल्डर जावेद व भूखंड स्वामी आर सी शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जेई ने एफआईआर दर्ज करवाने में भी खेल कर दिया। भूखंड स्वामी के तौर पर सिर्फ एक व्यक्ति आरसी शर्मा का नाम लिखा है जबकि एग्रीमेंट के शपथ पत्र में भूखंड के तीन स्वामी हैं। उनके नाम,पिता का नाम और पता भी साफ-साफ लिखे हुए हैं। अवर अभियंता शिव ओम त्यागी ने 2 भूखंड स्वामियो संतोष भट्ट और उसके भाई को रिपोर्ट में नामजद नहीं किया है।