टीका कराने वालों का स्वागत करेंगे स्वास्थ्य कर्मी

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। कोविड-19 का टीका लगवा चुके लोग अब आगे आने वाले चरणों के लाभार्थियों को फोन के माध्यम से टीका लगवाने को प्रोत्साहित करेंगे। सभी वैक्सीनेटेड लोगों को टारगेट भी बांट दिया गया है। वैक्सीनेटेड लोग प्रशासन के ब्रांड एंबेसडर होंगे और 28 को 29 को उपस्थित रहकर टीका लगवाने आने वाले लाभार्थियों का स्वागत करेंगे। यह आवश्यक निर्देश डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। उधर इस बीच ही एईएफआई (एडवर्स इवेंट फॉलोवर्ष इम्यूनाइजेशन) टीका लगने के बाद जिन लोगों को परेशानी होती है,जनपद में दोनों चरणों को मिलाकर ऐसे 20 लोग चिन्हित किए गए थे। गौरतलब है कि आगामी 28 दिनांक 30 को होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। पहले चरण में दो बार सफलता मिलने से उत्साहित होकर डीएम अजय शंकर पांडे ने 28 एवं 29 के लिए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन टारगेट को पूरा करने के लिए यह मुहिम शुरू की है। इस कड़ी में उन्होंने यशोदा अस्पताल में प्रथम चरण अंतर्गत कॉविड वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के साथ संवाद सेशन रखा। इस सेशन में अन्य टीकाकरण केंद्रों के भी लोग संवाद में शामिल थे। इस बीच एईएफआई (एडवर्स इवेंट फॉलोवर्स इम्यूनाइजेशन) टीका लगने के बाद जिन लोगों को परेशानी होती है,जनपद में दोनों चरणों को मिलाकर ऐसे 20 लोग चिन्हित हुए थे। डीएम ने इन सभी लोगों से बात की। अब यह सभी बिल्कुल स्वस्थ हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं है। इसके अलावा डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त आंगनबाडिय़ों को सूचित करके उनका शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करवाएं।