दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बोले: इरादे हो गये थे जाहिर

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने बताया कि 25 जनवरी की देर शाम तक यह सामने आया कि किसान अपनी बात नहीं रख रहे थे। वे आक्रामक और उग्रवादी तत्वों को सामने लाए जिन्होंने मंच पर कब्जा कर लिया और भडक़ाऊ भाषण दिए, जिससे उनके इरादे स्पष्ट हो गए। किसानों ने कल पुलिस के द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए पुलिस बैरिकेड तोडक़र हिंसक घटनाएं कीं। इन घटनाओं में कुल मिलाकर 394 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और कुछ पुलिसकर्मी आईसीयू में भी हैं।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 2 जनवरी को दिल्ली पुलिस को ज्ञात हुआ कि किसान 26 को ट्रैक्टर रैली करने जा रहे हैं। हमने किसानों से कहा कि कुंडली, मानेसर, पलवल पर ट्रैक्टर मार्च निकालें, लेकिन किसान दिल्ली में ही ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े रहे।