दिल्ली देवी कॉलेज के एनएसएस शिविर में श्रमदान

मोदीनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत लगाए गए विशेष शिविर के चौथे दिन में कार्यक्रम की शुरुआत श्रमदान से हुई । शिविर स्थल को व्यवस्थित करने के उपरांत स्वयं सेविकाओं द्वारा विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दिन के प्रथम भाग के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सानिया पंजाब नेशनल बैंक में बताओ प्रबंधक कार्यरत देवेंद्र सिंह सिरोही एवं योगाचार्य तिलकराज थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मीनू अग्रवाल ने की। यह समस्त कार्यक्रम बैंकिंग के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर आधारित था। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह सिरोही द्वारा बैंकिंग के क्षेत्र में रोजगार की संभावना पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही स्वरोजगार हेतु बैंक से प्राप्त होने वाले विभिन्न प्रकार के ऋण के बारे में भी बताया गया । आचार्य तिलक राज द्वारा छात्रों को योग एवं आध्यात्म के महत्व के बारे में बताया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में इशिका पांडे ,नूतन सिंह, सारिका गर्ग एवं रश्मि चौधरी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।