अच्छी खबर: गाजियाबाद में कोरोना रिकवरी रेट पहुंचा 99 प्रतिशत

गाजियाबाद। यह वास्तव में संतोष की बात है कि जनपद में कोरोना महामारी का संक्रमण अब अपने अंतिम पड़ाव पर है । नए साल की शुरुआत में ही कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई थी। वर्तमान में गाजियाबाद में कोरोनावायरस रिकवरी रेट 99त्न तक पहुंच गया है । इसके साथ कोरोना संक्रमण का दर अब घटकर मात्र 1त्न ही रह गया है। जिले में ज्यादातर कोविड अस्पताल खाली पड़े हैं । जिले में संचालित होने वाले 9 कोविड अस्पतालों में अब मात्र 27 मरीज ही रह गए हैं। जबकि सरकारी अस्पतालों में इस समय कोविड मरीजों की संख्या मात्र 12 रह गई है। प्रतिदिन आने वाले कोविड मरीजों की संख्या में भी भारी गिरावट आई है । यह संख्या अब घटकर 10 से भी नीचे रह गई है । निश्चित तौर पर यह सुखद परिणाम जनभागीदारी एवं स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता का ही मिलाजुला परिणाम है । देश में लाखों लोगों की जान छीन लेने वाली कोरोना महामारी अब खुद अंतिम सांसे गिन रही है। चिकित्सकों के अनुसार यह परिणाम निश्चित तौर पर उत्साहवर्धक है और यदि ऐसी ही सतर्कता थोड़े और समय तक बरती गई तो कोरोना जैसी बीमारी को पूरी तरह परास्त करने में हम सक्षम होंगे ।