जीएसटी पंजीकरण: अब बाजारों में पहुंचेंगे अधिकारी

गाजियाबाद। वस्तु एवं सेवा कर में पंजीयन बढ़ाने के उद्देश्य से वाणिज्य कर विभाग द्वारा इसके कार्यान्वयन के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस अभियान के तहत विभाग के अधिकारी अपने क्षेत्र के प्रत्येक बाजार में जाकर वहां के व्यापारियों को जागरूक करेंगे। इस अभियान के तहत गाजियाबाद के दोनों जोन में 15000 पंजीयन बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है । जॉन एक एवं दो में वर्तमान में लगभग 90000 पंजीकृत व्यापारी है। एडिशनल कमिश्नर अरविंद कुमार के अनुसार पंजीयन बढ़ाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा जगह-जगह जागरूकता शिविर एवं वर्कशॉप आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में व्यापारियों की जिज्ञासाओं के निस्तारण के साथ-साथ मौके पर ही पंजीयन का कार्य किया जाएगा ।