नीतीश बोले: किसानों के हित के खिलाफ कोई काम नहीं होगा

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि किसानों के हित के खिलाफ कोई काम नहीं होगा, ऐसा मुझे पूरा भरोसा है। केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत से जो सहमति बनेगी उससे सभी लोग संतुष्ट होंगे। राजधानी पटना के पीएमसीएच परिसर में पत्रकारों के द्वारा कृषि कानून पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने ये बातें कहीं।
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएमसीएच के पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास किया। यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल होगा, जिसमें 5462 बेड का होंगे। तीन चरणों में नए भवनों का निर्माण पूरा होगा, जिसकी लागत 5540 करोड़ की होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएमसीएच का नया भवन पांच साल में तैयार हो जाएगा। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इसका निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य सात साल रखा गया है, पर आप लोग इसे पांच सालों में पूरा कर दें, तो बेहतर होगा। इसके लिए राज्य सरकार हर तरफ से निर्माण एजेंसी को सहयोग करेगी।