संसद का संग्राम: सोनिया-राहुल का आज धरना

sonia and rahul
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में आज मंगलवार को भी जोरदार हंगामा होने के आसार हैं। सोमवार को कांग्रेस के 25 सांसदों के निलंबन के खिलाफ सोनिया गांधी और राहुल गांधी संसद में धरना दे सकते हैं, वहीं कांग्रेस ने लोकसभा के बायकॉट का भी ऐलान किया है। राज्यसभा सांसद भी धरना प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं।
विपक्ष के आक्रामक तेवर से निपटने के लिए सरकार भी रणनीति बनाने में जुट गई है। मंगलवार को सुबह बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें फैसला किया गया कि सरकार सदन में कांग्रेस के आचरण के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी। सोनिया ने आरोप लगाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात मॉडल का लोकतंत्र लागू करना चाह रहे हैं।