स्मृति ने अमेठी में खरीदी जमीन: अमेठी को बताया घर

अमेठी। केंद्रीय वस्त्र मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने सोमवार को गौरीगंज उपनिबंधक कार्यालय पहुंचकर अपने आवास के लिए भूमि की रजिस्ट्री कराई। रजिस्ट्री के बाद स्मृति ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता ने उनसे अमेठी में आवास बनाने का आश्वासन मांगा था, जिसे मैंने पूरा किया। स्मृति ने कहा कि अमेठी उनके लिए घर की तरह है। 2014 से ही अमेठी से चुनाव लडऩे के बाद यह मेरे लिए संघर्ष द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान का प्रतीक रहा है। पिछले 10 वर्ष से जनपद है और 50 वर्ष गांधी नेहरू खानदान यहां सक्रिय है। उन्होंने क्या किया और हम क्या कर रहे हैं फर्क साफ है। स्मृति ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अमेठी में कराए गए विकास कार्यों की फेहरिस्त भी गिनाई। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के जिले में तमाम कार्य किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज ,सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय के साथ ही अमेठी ओवरब्रिज व रेलवे के तमाम कार्य यहां हो रहे हैं। रायबरेली के बाबत पूछे गए प्रश्न के जवाब में स्मृति ने कहा कि रायबरेली में भाजपा का कार्यकर्ता जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष कर रहा है जबकि वहां की सांसद गायब हैं।स्मृति ने कहा कि आवास के शिलान्यास और भूमि पूजन में हर गांव से लोगों को बुलाया जाएगा।