खराब हुआ अमित शाह का हेलीकॉप्टर

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में राजनीतिक पार्टियां ऐड़ी चोटी का जोर लगाने में जुटी हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इन दिनों बंगाल चुनाव में चुनावी अभियान में व्यस्त हैं। लेकिन ऐसे में सोमवार को हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद बंगाल में झाडग़्राम में चुनावी रैली में शामिल नहीं हो सके। हालांकि इसके बाद उन्होंने वर्चुअल रैली की। झारग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल में 10 साल से टीएमसी की सरकार ने बंगाल को पाताल तक नीचे ले जाने का काम किया है, हर चीज में भ्रष्टाचार, टोलबाजी, राजनीतिक हिंसा, घुसपैठ ने पूरे बंगाल के विकास को तहत-नहस कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने 10 साल के दीदी के शासन में 115 से ज्यादा योजनाएं पहुंचाई, ये योजनाएं आप तक नहीं पहुंच रही हैं, इसका सबसे बड़ा रोड़ा तृणमूल की सरकार है। उन्होंने अपील की कि आज एक संकल्प करके जाइये कि हमारे विकास में जो सरकार आड़े आ रही है, उसे हटाकर ही हम दम लें