मुरादनगर में अवैध कालोनियों पर हुई कार्रवाई:जीडीए का अभियंताओं व सुपरवाइजरों अभयदान

दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को ग्राम असालत नगर तथा कादराबाद तहसील मोदीनगर क्षेत्र में सुभाष गोयल पुत्र सददामल गोयल,पवन जैन पुत्र किशोरी लाल जैन आदि की भूमि पर आशीष त्यागी नामक व्यक्ति द्वारा खसरा संख्या 608 स्थित कादराबाद एनएच-58 मोदीनगर पर लगभग 15000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी काटे जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश सचिव को दिए गए जिस पर कार्रवाई करते हुए कॉलोनाइजर के कार्यालय को सील करते हुए न्यायालय में वाद दर्ज किए जाने की कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार ग्राम कादराबाद में ही अरविंद मित्तल पुत्र नगीन चंद मित्तल, बुध प्रकाश पुत्र नत्थू सिंह,दीपक कुमार पुत्र ओमप्रकाश आदि दिल्ली मेरठ मार्ग,गोल्डन पेटल फार्म हाउस के पास कादराबाद मोदीनगर में स्थित लगभग 9600 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की कार्रवाई को रोकते हुए न्यायालय में वाद योजित किए जाने की कार्रवाई की गई है। ग्राम अदालत नगर में ही ओम प्रकाश त्यागी पुत्र अमीन त्यागी खसरा नंबर 60 असालत नगर जलालपुर रोड निकट शिवम विहार 2 के सामने मुरादनगर पर स्थित लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अनधिकृत रूप से की जा रही अवैध प्लाटिंग में स्थल पर निर्मित साईट ऑफिसों को सील करते हुए आंशिक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई तथा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा पंजीकृत किए जाने की कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई कि इस प्रकार अवैध कालोनियों के विरुद्ध कार्रवाई पूर्ण सख्ती के साथ की जाती रहेगी और पुन: आह्वान किया कि किसी भी प्रकार की संपत्ति खरीदने से पहले आम आदमी यह सुनिश्चित करले कि संबंधित संपत्ति का नक्शा प्राधिकरण से स्वीकृत तथा निर्माण की अनुमति जीडीए से प्राप्त की गई है अथवा नहीं। अब सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि यह अवैध कालोनियां एक दिन में तो कट नहीं जाती इसमें प्राधिकरण अभियंताओं,सुपरवाइजरो का सहयोग कॉलोनाइजर को ना हो यह प्रश्न उठना लाजमी है लेकिन प्राधिकरण के उच्च अधिकारी अभियंताओं सुपरवाइजरो को अभयदान दे देतें हैं तथा यह मुहावरा सिद्ध हो जाता है कि अपना मारे छांव में डालें जब तक चोर की मां को नहीं पकड़ोगे ऐसे ही चोरियां होती रहेंगी। होता यही है बड़ी मछली पकडऩे के चक्कर में छोटी-छोटी मछलियां दाएं बाएं हो ही जाती हैं। प्रवर्तन जोन सात की कॉलोनी कटोरी मिल,राजेंद्र नगर औद्योगिक एरिया के चुना भट्टी क्षेत्र तथा श्याम पार्क एक्सटेंशन में जबरदस्त अवैध निर्माण चल रहे हैं। यहां पर भी नगर के जागरूक स्थानीय नागरिक ही सूचना देंगे तभी प्राधिकरण अधिकारी चेतकर अपने ऑफिस से बाहर निकलकर क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तभी कार्रवाई होने होगी ऐसी परंपरा बनती जा रही है।