रो-हिट शर्मा ने रचा इतिहास: बनाये टी20 में 9 हजार रन

खेल डेस्क। टीम इंडिया के डिप्टी कैप्टन रोहित शर्मा ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टी20 मैच में इतिहास रच दिया है। रोहित ने टी20 क्रिकेट में अपने 9 हजार रन पूरे कर लिए हैं और वह भारत की तरफ से ऐसा करने वाले महज दूसरे बल्लेबाज हैं। हिटमैन से पहले भारत की तरफ से सिर्फ विराट कोहली ही 9 हजार के आंकड़े को पार कर सके हैं। टी20 क्रिकेट में अबतक महज 8 बल्लेबाजों ने 9 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। ईशान किशन की जगह पर सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है और युजवेंद्र चहल के स्थान पर राहुल चाहर खेल रहे हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत को सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है।