गोविंदपुरम में लाखों की स्ट्रीट लाइटें चोरी: हडक़ंप

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा गोविंदपुरम में लगाई गई एक लाख रुपयों से अधिक की लगाई गई स्ट्रीट लाइट्स चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है । 20 खंभों में से नई एलइडी स्ट्रीट लाइट रातों-रात चोरी कर ली गई। स्थानीय पार्षद द्वारा इस चोरी की घटना का संज्ञान प्रकाश विभाग को दे दिया गया है जिस पर विभाग द्वारा उन्हें मामले की जांच का आश्वासन दिया गया है । वार्ड संख्या 30 की पार्षद रीना देवी का इस संदर्भ में यह कहना है कि गोविंदपुरम रिलायंस मॉल से लेकर बस अड्डे तक लगभग 20 22 स्ट्रीटलाइट्स लगी हुई थी। यह स्ट्रीट लाइट्स अचानक कुछ दिन पूर्व अपने स्थान से गायब मिली। जब नगर निगम के क्षेत्रीय विकास अधिकारी को इसकी सूचना दी तो उन्होंने किसी लाइट के उतारे जाने के विषय में अपनी अनभिज्ञता जाहिर की। इस विषय में स्थानीय पार्षद का स्पष्ट कहना है कि यह स्ट्रीट लाइट्स चोरी कर ली गई है। इन स्ट्रीट लाइट की कीमत लगभग एक लाख रुपए से सवा लाख रुपए तक बताई जा रही है। रास्तों में स्ट्रीटलाइट्स ना होने के कारण शाम होते ही अंधेरा छा जाने के साथ-साथ क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं के बढ़ जाने की आशंका भी पार्षद द्वारा जताई गई है।