गुरूग्राम में हर मंगलवार को बंद रहेगी मीट शॉप

गुरुग्राम। शहर में सभी मीट की दुकानें मंगलवार को बंद रहेंगी। गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) ने बैठक में यह फैसला लिया गया। कुछ पार्षदों ने बैठक के दौरान धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए यह मुद्दा उठाया और विचार-विमर्श के बाद प्रस्ताव पास कर दिया गया। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, शहर में 129 लाइसेंसी मीट की दुकानें हैं, जिनमें 150 से अधिक अवैध रूप से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा नगर निगम, 2008 के प्रावधानों के अनुसार, राज्य भर में किसी भी नगर निगम के पास तत्काल प्रभाव से सप्ताह में एक दिन मीट की दुकानें बंद करने की शक्ति है।
नगर निगम ने मीट शॉप मालिकों को लाइसेंस जारी करने और लाइसेंस फीस को दोगुना बढ़ाकर 5,000 से 10,000 तक करने को लेकर सदन के समक्ष एक प्रस्ताव रखा था। प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान क्रमश: वार्ड नंबर-23 और 21 के पार्षद अश्वनी शर्मा और धर्मबीर सिंह ने कहा कि नगर निगम को लाइसेंस फीस बढ़ाकर 50,000 रुपये कर देनी चाहिए और धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने का अनुरोध किया।