छत्तीसगढ़: मयखाने में चखना सेंटर, विभाग बैकफुट पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार शराब दुकानों के पास अहाता (चखना सेंटर) खोलने के लिए टेंडर होगा। प्रदेश में शराब बेच रही सरकारी एजेंसी छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन (सीएसएमसी) ने इसके लिए दो लाख रुपये फीस तय किया है। सीएसएमसी ने विस्तृत दिशा- निर्देश के साथ सभी कलेक्टरों को पत्र जारी किया है। इसके आधार पर जिलों में टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस आदेश के वायरल होते ही राजनीतिक विरोध की आशंका को देखते हुए विभाग बैकफुट पर आ गया है। विभाग ने स्पष्टीकरण जारी किया है। इसमें कहा है कि अहाता के लिए न तो कोई टेंडर जारी किया गया और न ही कोई प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में केवल आबकारी आयुक्त से अभिमत (राय) मांगी गई है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि कलेक्टरों को अहाता खोलने के लिए जो दिशा- निर्देश जारी किया गया है उस पर आबकारी आयुक्त का ही हस्ताक्षर है। इस संबंध में आबकरी विभाग के अफसरों से संपर्क किया गया, लेकिन किसी ने भी आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हैं। अफसरों का कहना है कि विभाग की तरफ से लिखित में पक्ष जारी कर दिया गया है। इससे ज्यादा इस मामले में फिलहाल कुछ नहीं कह सकते हैं। अहाता के लिए जारी दिशा- निर्देश में कहा गया है कि सीएसएमसी खुली निविदा के माध्यम से अनुभवी एजेंसी को ठेका देगी। एजेंसी अहाता चलाने के लिए वेंडर नियुक्त कर सकता है। अहाता में मदिरा प्रेमियों के बैठने के साथ खाने और पीने को साफ पानी की व्यवस्था एजेंसी को करनी होगी। एजेंसी संचालक चाहे तो एसी की सुविधा भी दे सकता है। लेकिन किसी भी तरह का संगीत नहीं बनाया जा सकता।