बिना परीक्षा होंगे पास: प्राइमरी स्कूल के बच्चे

लखनऊ। यूपी के महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने आदेश में कहा है कि कक्षा एक से आठ तक किसी भी छात्र की कक्षोन्नति रोकी नहीं जाएगी। इससे स्पष्ट है कि किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि वार्षिक परीक्षाफल घोषित करने के दिन 30 मार्च को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की जाएगी और उन्हीं के सामने रिजल्ट कार्ड छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा। मॉडल प्रश्नपत्रों की साफ्ट एवं हार्ड कॉपी 22 मार्च को उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके आधार पर प्रश्नपत्रों का निर्माण किया जाएगा। विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले सील्ड पैकेट में प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।