जानें किन देशों वैक्सीन नहीं दे पाएगा सीरम

नई दिल्ली। कोरोना से जंग में दुनियाभर के कई देशों को टीका उपलब्ध करवाकर भारत ने जिस वैक्सीन डिप्लोमेसी से वाहवाही लूटी थी, अब उसे ही बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने तीन देशों को चिी लिखकर वैक्सीन आपूर्ति करने में असमर्थता जताई है। वह भी तब जब ये तीनों देश वैक्सीन खरीदने के लिए भुगतान भी कर चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, स्ढ्ढढ्ढ के चीफ अदार पूनावाला ने ब्राजील, मोरक्को और सऊदी अरब को चिी लिखकर यह बताया है कि वैक्सीन भेजने में अनिश्चितकालीन देरी हो सकती है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर मौजूद ब्राजील ने वैक्सीन की 2 करोड़ खुराकों का ऑर्डर दिया था। इसमें से 40 लाख खुराकें ही अभी तक ब्राजील को भेजी गई हैं। इसके अलावा मोरक्को ने बीते साल अगस्त में ही 2 करोड़ वैक्सीन खरीदने का समझौता किया था लेकिन अभी तक उसे भी 70 लाख वैक्सीन ही मिली हैं। वहीं, सऊदी अरब ने भी 2 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया था जिसमें से उसे 30 लाख वैक्सीन की आपूर्ति की जा चुकी है।