मोदी ने की कैच द रन की शुरूआत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व जल दिवस पर सोमवार को जल शक्ति अभियान ‘कैच द रेन’ की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहली बार सरकार जल परीक्षण पर गंभीरता से काम कर रही है। पीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन की शुरुआत के बाद से लगभग 4 करोड़ नए परिवारों को इतने कम समय में नल कनेक्शन मिल गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ डेढ़ साल पहले, हमारे देश में 19 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से, केवल 3.5 करोड़ परिवारों को नल से पानी मिलता था। पीएम ने कहा कि चाहता हूं कि मॉनसून आने तक मनरेगा कोषों की एक-एक पाई वर्षा जल संरक्षण पर खर्च हो। वहीं, एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि इस योजना को 22 मार्च से 30 नवबंर के बीच लागू किया जाएगा। इस अभियान के दौरान पूरे देश में सभी जलाशयों की जियोटैगिंग की जाएगी।