पुडुचेरी: चुनाव में 324 कैंडीडेट मैदान में

डेस्क। छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव में 324 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। निर्वाचन विभाग ने यह जानकारी दी। 382 उम्मीदवारों में 58 उम्मीदवारों ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया। नाम वापस लेने की यह आखिरी तारीख थी। नाम वापस लेने वाले उम्मीदवारों में से अधिकतर निर्दलीय हैं।
एआईएनआरसी नेता एन रंगासामी मुख्य उम्मीदवारों में से शामिल हैं और वह तट्टानचावडी और यानम से चुनाव लड़ रहे हैं। राजग में शामिल एआईएनआरसी यहां 30 में से 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी और अन्नाद्रमुक यहां क्रमश: नौ और पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं सेक्युलर डेमोक्रेटिक अलायंस (एसडीए) का नेतृत्व कर रही कांग्रेस सबसे ज्यादा 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस को यहां 15 सीटें दी गई है। एक सीट पर वह निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही है। वहीं एसडीए की घटक द्रमुक 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।