सीबीएसई के साथ हो सकते हैं यूपी बोर्ड एग्जाम

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षाएं अब सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के साथ ही मई के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती हैं लेकिन खत्म पहले होंगी क्योंकि बोर्ड अपनी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 से 17 दिनों में कराता आया है। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग पंचायत चुनाव के कार्यक्रम का इंतजार कर रहा है। सीबीएसई की परीक्षाएं चार मई और आईसीएसई की परीक्षाएं पांच मई से शुरू हो रही हैं और सीबीएसई की 14 जून व आईसीएसई-आईएससी की 18 जून तक खत्म होंगी। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई को खत्म हो रही थी यानी परीक्षाएं 16 कार्य दिवसों में पूरी हो रही थीं। इस लिहाज से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मई के तीसरे हफ्ते तक खत्म भी हो जाएंगी।