मीणा वक्फ बोर्ड से हटाये गये

लखनऊ। यूपी सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीणा को उत्तर प्रदेश शिया सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड का प्रशासक बनाने के अपने फैसले को वापस ले लिया है। बोर्ड में अगले महीने चुनाव करवाए जाएंगे।
बीती 16 मार्च पहले श्री मीणा को शिया वक्फ बोर्ड का प्रशासक बनाया गया था। प्रदेश सरकार के इस फैसले को हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ में चुनौती दी गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने मीणा को बोर्ड के प्रशासक पद से हटाते हुए अप्रैल के महीने में चुनाव करवाने का निर्णय लिया है।
18 मार्च को इस याचिका की सुनवाई करते हुए अदालत ने प्रदेश सरकार से पूछा था कि उपरोक्त निर्णय किस प्रावधान के तहत किया गया। अदालत ने बोर्ड में जल्द चुनाव करवाने का भी आदेश दिया था। अदालत ने इस आदेश के अनुपालन की रिपोर्ट 25 मार्च को तलब की है। पिछली साल जनवरी 2020 को वसीम रिजवी का कार्यकाल खत्म होने के बाद से शिया वक्फ बोर्ड में चेयरमैन और सदस्यों के पद खाली चल रहे हैं।