बिहार: विधायकों के व्यवहार की होगी जांच

पटना। बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुई अप्रत्याशित घटना में विधायकों द्वारा किये गये व्यवहार की समीक्षा होगी। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने निर्णय लिया है कि विधानसभा की आचार समिति इसकी समीक्षा करेगी। विधायकों के व्यवहार की समीक्षा और दोषियों पर कार्रवाई के लिए उक्त घटना का वीडियो फुटेज आचार समिति को सौंपी जाएगी।
अध्यक्ष ने इस संबंध में कहा है कि सदन की गरिमा का ख्याल रखने की जवाबदेही सभी की है। लक्ष्मण रेखा पार करने की छूट किसी को भी नहीं दी जा सकती है। मालूम हो कि मंगलवार को विधानसभा में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 को पेश नहीं करने को लेकर विपक्षी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया था। अध्यक्ष को उनके कक्ष से बाहर नहीं निकलने दे रहे थे विधायक। इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहली बार सदन में पुलिस को बुलाना पड़ा। इसके बाद विधानसभा के मार्शल और पुलिसकर्मियों ने मिलकर विधायकों को सदन से बाहर निकाला। इसके अगले दिन बुधवार को विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया।