यमुना एक्सप्रेस वे पर लगा भयंकर जाम: होली इफेक्ट

डेस्क। शनिवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर होली पर एक साथ मिली चार दिन की छुट्टियों के चलते लोगों में मानो अपने घर जाने की होड़ मच गई है। लोगों के घर जाने की इस होड़ के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे के जेवर टोल प्लाजा पर कई किलोमीटर तक गाडिय़ों का लंबा जाम लग गया। इस दौरान दूर-दूर बस गाडिय़ां-गाडिय़ां दिख रही थीं। जाम का कारण टोल प्लाजा पर टोल वसूली में देरी को बताया जा रहा था। एक्सप्रेस-वे पर गाडिय़ों के हुजूम के चलते करीब घंटे भर तक जाम की स्थिति बनी रही और लोग जाम में फंसे रहे। इस तरह की ही भीड़भाड़ दिल्ली-एनसीआर के सभी बसअड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भी देखने को मिल रही है। सभी यात्री किसी भी तरह अपने घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए वह खिडक़ी और दरवाजों के रास्ते बसों में घुसने के साथ ही छतों पर बैठकर यात्रा करने से भी नहीं चूक रहे हैं। इस दौरान बसों और ट्रेनों में कोरोना नियमों की अनदेखी भी साफ देखी जा सकती है। दो गज की दूरी तो दूर की बात लोग मास्क तक नहीं लगा रहे। उन पर सरकार की अपील का भी कोई असर नहीं हो रहा।