नोएडा-गाजियाबाद में बढ़े कोरोना केस: अस्पतालों में भीड़

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढऩे का सीधा असर उससे सटे नोएडा और गाजियाबाद में देखने को मिल रहा है। रोज लाखों लोग दिल्ली से नोएडा-गाजियाबाद आते जाते रहते हैं जिससे चलते यहां पर कोरोना का संक्रमण फिर से बढऩे लगा है। नोएडा और गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में 57-57 नए कोरोना मरीज मिले। आलम यह है कि इन शहरों के अस्पताल में अब बेड तेजी से भरने लगे हैं।
पिछले 24 घंटे में मिले नए कोरोना मरीजों के बाद नोएडा और गाजियाबाद में सक्रिय मरीजों की संख्या क्रमाश: 277 और 276 पहुंच गई है। नोएडा में अब कुल मरीजों की संख्या 26 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, कोरोना के लगातार बढ़ रहे केसों को देखते हुए ही जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है। जिला प्रशासन ने जहां होली के अधिकांश कार्यक्रम निरस्त करा दिए हैं, वहीं चेकिंग भी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने भी बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सख्ती बढ़ा दी है और लोगों से अपील की जा रही है कि वह दूरी बनाए रखें और मास्क लगाएं।