चेतावनी: कोरोना के साथ ही गर्मी का कहर

नई दिल्ली। देशभर में आज होली पर्व मनाया जा रहा है और साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए नियमों का पालन करने की भी सलाह दी जा रही है। ऐसे में होली पर्व के खास मौके पर मौसम में भी खासा बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हए कहा है कि दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज गर्मी पड़ सकती है, साथ ही पर्वतीय इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। गौरतलब है कि मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले 19 मार्च 2011 को पड़ी होली में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में आसमान साफ रहेगा। होली पर पर्वतीय इलाकों और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार होली पर तेज गर्मी पड़ सकती है और रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर का कहना है कि राजधानी में अगले 7 दिन तक मौसम साफ ही रहेगा।