संजय नगर अस्पताल: दोबारा कोविड- एल2 में होगा तब्दील

गाजियाबाद। कोरोना के संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को महसूस करते हुए जिला प्रशासन एक बार फिर से हाई अलर्ट पर है । कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी होली के उपरांत कोरोना के ग्राफ में होने वाली वृद्धि के कारण पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है। इस संदर्भ में ईएसआई हॉस्पिटल राजेंद्र नगर को भी तैयार रहने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही टेस्टिंग की प्रक्रिया भी बढ़ाई जा रही है । इसके साथ ही संजय नगर अस्पताल को कोविड रु2 के रूप में दोबारा कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। बढ़ते कोरोनावायरस के असर से विगत 1 जनवरी से 27 मार्च तक जिले में 1123 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि मार्च में सर्वाधिक मरीजों की पुष्टि हुई है। जनवरी माह में संक्रमित मरीजों की संख्या 454 थी जो कि फरवरी में घटकर मात्र 163 रह गई थी । पर मार्च शुरू होते ही कोरोना ने जनपद में एक बार फिर तेजी से अपने पांव पसारना प्रारंभ कर दिया । आलम यह है कि एक बार से 27 मार्च तक कुल 506 मरीज मिल चुके हैं। विगत 15 दिनों में कोरोना के मरीजों में विशेष वृद्धि हुई है । ऐसे में मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन तथा जिला स्वास्थ विभाग द्वारा पूर्ण सावधानी बरती जा रही है।