वेस्टइंडीज-श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज बराबरी पर छूटी

एंटीगा। लाहिरू थिरिमाने और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की मदद से श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच शुक्रवार को ड्रॉ कराया, जिससे दो मैचों की सीरीज बराबरी पर छूटी। श्रीलंका के सामने 377 रन का लक्ष्य था और आखिरी दिन उसे 348 रन चाहिए थे। करुणारत्ने (75) और थिरिमाने (39) ने पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े। इसके बाद ओशादा फर्नांडो (66) और दिनेश चांदीमल ने ड्रॉ सुनिश्चित कराया। श्रीलंका ने जब दो विकेट पर 193 रन बनाए थे तब मैच ड्रॉ समाप्त घोषित कर दिया गया। चांदी 82 मिनट तक क्रीज पर रहे और 10 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के शानदार प्रदर्शन से मैच में दबदबा रखा था। उन्होंने पहली पारी में 126 और दूसरी पारी में 85 रन बनाए थे।