कोरोना के बढ़ते केस पर लगाम कसने रवाना होंगी केंद्र की टीमें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कोरोना वायरस और टीकाकरण को लेकर हाई लेवल की मीटिंग की। पीएम मोदी ने कहा है कि कोरोना पर निंयत्रण पाने के लिए लोगों में जागरूकता और उनकी भागीदारी सबसे अहम है। इसके अलावा पीएम मोदी ने बैठक के आखिर में कहा है कि वायरस के आ रहे नए मामलों को देखते हुए और मौतों की संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में केंद्र से टीमें भेजी जाएंगी। रविवार को हुई इस हाई-लेवल मीटिंग में वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया – जिसमें कैबिनेट सचिव, प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव और स्वास्थ्य सचिव शामिल थे। पीएम मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता की। इसमें कोरोना के खिलाफ अपनाए जाने वाले उपायों को मजबूत करने का निर्णय भी लिया गया। पीएमओ के मुताबिक पीएम मोदी ने वायरस के रोकथाम उपायों को बेहतर तरीके से लागू करने को खास जरूरत बताया। एम्स चीफ और सरकार के टास्क फोर्स के टॉप सदस्य डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि म्यूटेंड स्ट्रेन्स मामलों में आने वाले उछाल का एक बड़ा कारण है। उन्होंने इससे निपटने के कुछ सुझाव भी शेयर किये जिनमें- कंटेनमेंट जोन बनाना, लॉकडाउन, टेस्टिंग. ट्रेसिंग और आइसोलेशन शामिल है। रविवार को, महाराष्ट्र में नाईट कफ्र्यू सहित कई प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की गई। राज्य ने पिछले 14 दिनों में देश के कुल मामलों में 57 प्रतिशत और देश में कोरोना से होने वाली मौतों में 47 प्रतिशत का योगदान दिया है। महाराष्ट्र में प्रति दिन नए मामलों की संख्या 47,913 तक पहुंच गई है – जो पहले के मुकाबले लगभग दोगुनी है।