महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा

मुंबई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पद से इस्तीफा दे दिया है। बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से देशमुख के खिलाफ सीबीआई को प्रारंभिक जांच करने का आदेश दिए जाने के बाद एनसीपी के मुखिया शरद पवार के घर बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। उच्च न्यायालय ने अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई को 15 दिनों में प्रारंभिक जांच करने का आदेश दिया है। कोर्ट का कहना है कि सीबीआई की जांच के बाद ही यह अनिल देशमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर फैसला लिया जाएगा। 100 करोड़ रुपये की वसूली के आरोपों में घिरे अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग हाई कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर से तेज हो गई है।