रैपिड रेल की पटरियां दुहाई पहुंची: अब जल्द बिछ जाएगा ट्रैक

गाजियाबाद। देश का पहला रैपिड रेल प्रोजेक्ट जिसका शुभारंभ अपने जनपद गाजियाबाद में युद्ध स्तर पर चल रहा है, उस प्रोजेक्ट के साहिबाबाद से दुहाई तक सर्वोच्च प्राथमिकता वाले प्रखंड में एलिवेटेड ट्रैक पर पटरियों के बिछाए जाने का रास्ता साफ हो चुका है। आपको बताते चलें कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया के अंतर्गत रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में उत्पादित 880 ग्रेड की इन पटरियों का निर्माण पूर्णत: स्वदेशी तकनीक द्वारा किया गया है। इन पटरियों के दुहाई पहुंचने के बाद अब प्राथमिकता के आधार पर साहिबाबाद से दुहाई तक ट्रैक तैयार करने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस बीच साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर के खंड में प्राथमिकता के आधार पर ट्रैक बिछद्यए जाने का कार्य प्रारंभ करने की योजना है। जेसीपीएल की फैक्ट्रियों में मेक इन इंडिया के तहत बनी रैपिड रेल की पटरीयों का जीवनकाल लंबा होगा । बताया जाता है कि 880 ग्रेड की यह पटरियां दृढ़ता तथा मजबूती के सभी मापदंडों पर खरा उतरती हैं। रैपिड रेल के एलिवेटेड प्रीकास्ट टैक्स स्लैब को मेरठ के शताब्दी नगर में तैयार किया जा रहा है।