अमेेठी में 118 प्रधान नहीं ले पायेंगे शपथ

अमेठी। पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भी 118 ग्राम पंचायतों के प्रधान शपथ नहीं ले सकेंगे। इसका कारण इन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा ना होना है। इन ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सदस्यों के चुनाव परिणाम की प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब प्रधानों के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। नव निर्वाचित प्रधान भी शपथ और चार्ज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। जिले के 13 विकास खंडों की 682 ग्राम पंचायतों में से 118 ग्राम पंचायतों के प्रधान ऐसे हैं जहां शपथ ग्रहण के लिए आवश्यक दो तिहाई सदस्यों का कोरम पूरा नहीं है। शाहगढ़ के कुशबैरा में कोरम पूरा जरूर है लेकिन यहां निर्वाचित प्रधान की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में यहां उप चुनाव संपन्न कराया जाएगा। कोरम पूरा ना होने की वजह से इन सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए फिर से अधिसूचना जारी कर वहां चुनाव कराया जाएगा। इस चुनाव का परिणाम आने के बाद ही यहां के ग्राम पंचायत प्रधान शपथ ले सकेंगे।
गौरीगंज 11
जामो 11
शाहगढ़ 6
मुसाफिरखाना 13
जगदीशपुर 11
बाजार शुकुल 25
तिलोई 4
सिंहपुर 3
बहादुरपुर 5
अमेठी 12
संग्रामपुर 3
भादर 6
भेटुआ 8
शासन ने ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 27 मई को आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जिन ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा है उनकी शपथ करा कर समितियों का गठन 27 मई को कर लिया जाएगा।