जान बचाने में काम आयी टीचर की शिक्षा

mumbai teacher 1
संवाददाता
मुंबई। छठवीं कक्षा में पढऩे वाली शुबद्रा बालशी को जब एक कोबरा ने काटा तो उसने बहुत शांत होकर अपनी बहन से अपने पैर एक एक पट्टी बांधने को कहा ताकि जहर का फैलना कम किया जा सके। इसके बाद उसके माता-पिता उसे अस्पताल लेकर गए।
प्राप्त जानकारी के अनसुार 12 साल की शुबद्रा को जब कोबरा ने काटा तब वह सो रही थी। जब शुबद्रा को पता चला कि उसे सांप ने काट लिया है तो उसने बिना घबराए अपनी बहन से अपने दाहिने पांव पर पट्टी बांधने को कहा। यह प्राथमिक उपचार का वह तरीका था जो कुछ ही सप्ताह पहले उसने अपनी क्लास में पढ़ते हुए सीखा था। शुबद्रा और उसकी कक्षा के बाकी छात्रों को टीचर ने सांप द्वारा काट लिए जाने की स्थिति में प्राथमिक उपचार का तरीका बताया था वही तरीका शुबद्रा ने आजमाया। शुबद्रा राजाराम बालशी मुंबई से 120 किलोमीटर दूर पालघर जिले कि ग्वाथानपाड़ा गांव में रहती है। प्राथिमक उपचार के बाद उसके माता-पिता उसे पास के सरकारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने शुबद्रा का इलाज किया।