शिवपाल बोले: योगी ईमानदार मगर अफसर भ्रष्ट

डेस्क। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो ईमानदार हैं, लेकिन उनके अफसर भ्रष्ट हैं। जनता परेशान है, पर चुप है। इसका जवाब वह चुनाव में देगी। यूपी में गैर भाजपा राजनीतिक दल की जरूरत समय की पुकार है और ऐसे छोटे दलों को मतभेद छोडक़र एक मंच पर आना चाहिए। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अगर हम सरकार में आए तो ढाई सौ यूनिट बिजली फ्री देंगे। शिवपाल ने शनिवार को ताखा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। वहीं, एक कार्यक्रम में कहा कि तहसीलदार बिना रिश्वत लिए काम नहीं करता है। एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्र को ईमानदार बताते हुए कहा कि वह तहसील में भ्रष्टाचार खत्म कराएं। चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वह धरने पर बैठेंगे चाहे फिर जेल ही क्यों न जाना पड़े। एसडीओ ताखा को भी सुधरने की हिदायत दी। कहा, ताखा को तहसील और सीएचसी की सौगात उन्होंने अपनी सरकार में दी थी। जनता को उसकी फसल का पूरा एमएसपी दिया था, लेकिन वर्तमान सरकार फसल का वाजिब दाम तक नहीं दे पा रही है। जनता मौन है लेकिन सब जान रही है और इसका जवाब चुनाव में देगी।