2 अगस्त का ओलंपिक कार्यक्रम : कमलप्रीत से मेडल की उम्मीद

नई दिल्ली। रविवार का दिन भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में खुशियां लेकर आया। पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में चीन की ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से मात दी। सिंधु भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक खेलों में देश के लिए मेडल जीता है। वहीं भारत ने पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला सामना बेल्जियम से होगा। भारत की हॉकी टीम 49 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची है। टोक्यो ओलंपिक के 10वें दिन सोमवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है। एथलेटिक्स में दुती चंद, महिला 200 मीटर हीट चार, भारतीय समयानुसार सुबह सात बजकर 25 मिनट पर । कमलप्रीत कौर, महिला चक्का फेंक फाइनल, भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे से । घुड़सवारी में फवाद मिर्जा, इवेंटिंग जंपिंग व्यक्तिगत क्वालीफायर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, महिला हॉकी क्वार्टरफाइनल। संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजे से। पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन फाइनल, भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 20 मिनट से।