चिराग को मिला लालू का साथ: एलजेपी चिराग की है

पटना। आरजेडी मुखिया चीफ लालू प्रसाद यादव का समर्थन मिला है। लालू यादव ने कहा है कि हमारे लिए तो एलजेपी के नेता वही रहेंगे। यह बात लालू यादव ने तब कही, जब उनसे बिहार में चिराग और तेजस्वी के गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया था।
लालू यादव ने मंगलवार को कहा कि वो चाहते हैं कि उनके बेटे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लोकजनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान के साथ बिहार में गठबंधन करें। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं दोनों को साथ देखना चाहता हूं। लालू यादव ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी में अंदरखाने चाहे जो भी हो रहा हो, हमारे लिए तो चिराग पासवान ही एलजेपी के नेता रहेंगे। सोमवार को लालू यादव ने मुलायम सिंह यादव से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की थाी। इस दौरान अखिलेश यादव भी उपस्थित थे। मुलायम सिंह यादव के साथ मुलाकात को उन्होंने शिष्टाचार भेंट बताया। उन्होंने कहा कि वह मुलायम यादव का हालचाल जानने आए थे। उन्होंने मुलायम को देश का सबसे अनुभवी समाजवादी नेता बताया। अपने ट्विटर अकाउंट से मुलायम के साथ मुलाकात की फोटो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था, समानता और समाजवाद ही देश की जरूरत थे, पूंजीवाद और वामपंथ नहीं।