फिर चालू हुई मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन

मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर के चलते थमी मुंबई की लोकल ट्रेनें रविवार से टीका ले चुके लोगों के लिए पूरी तरह चालू हो गईं। जो लोग कोविड -19 वैक्सीन की अपनी दूसरी खुराक के बाद से 14 दिनों का अंतराल पूरा कर चुके हैं वे यूनिवर्सल पास प्राप्त करके लोकल ट्रेन सेवाओं का उपयोग करने के लिए पात्र हैं। लोग स्मार्टफोन, वार्ड कार्यालयों और उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से इसे प्राप्त कर पाएंगे।
लोग लोकल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए केवल मासिक सीजन पास का लाभ उठा सकते हैं। 11 अगस्त को अनुमति मिलने के बाद से मध्य और पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को लगभग 1,20,000 मासिक सीजन रेलवे पास जारी किए गए हैं। बता दें कि कोविड -19 की दूसरी लहर के कारण मई में लगाए गए प्रतिबंधों में महाराष्ट्र सरकार ने और ढील दी है।