सपा गाजियाबाद के नेतृत्व में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर समाजवादी पार्टी गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव पार्क के प्रांगण में भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदुलार यादव राष्ट्रध्वज फहराया गया तथा आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर देशवासियों को शुभकामना एवं मुबारकबाद दिया गया। आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने, संचालन अंशु ठाकुर ने किया । समारोह में शामिल महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दु राय ने राष्ट्र भक्ति के गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदुलार यादव ने ब्रिटिश शासन से भारत को आजाद कराने में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले अमर शहीदों, क्रान्तिकारियों, स्वतन्त्रता सेनानियों तथा भारत की आजादी में हर तरह का सहयोग देने वाले लाखों किसान, मजदूरों, छात्रों नवजवानों तथा व्यापारियों को नमन किया और कहा कि हम उनका कर्ज नहीं उतार सकते जिन्होंने हमें आजादी दिलवाई तथा खुली हवा में सांस लेने का अवसर प्रदान किया7 जब देश आजाद हुआ तो अग्रिम पंक्ति के नेताओं ने सोचा था कि हम देश की जनता की गरीबी, बेकारी, अशिक्षा को दूर करेंगे । यहाँ सभी को न्याय और समान अवसर मिलेगा । पं0 जवाहर लाल नेहरु, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, डॉ0 अम्बेडकर, सरदार भगत सिंह, मौलाना अब्दुल कलाम, आजाद का मानना था कि देश सेवा का अर्थ है करोड़ों पीडि़तों, वंचितों बेरोजगरों की सेवा तथा निर्धनता, अज्ञानता, और अवसर की असमानता को मिटाना तथा महात्मा गांधी के सपनों को साकार करना, हर आँख से आंसू मिटाना लेकिन स्वतन्त्रता के 74 वर्ष पूरे होने के बाद भी 90 करोड़ पर दो जून की रोटी नहीं है “अन्न कल्याण महोत्सव” द्वारा केंद्र सरकार ने खुद ही मान लिया है7 किसान, नवजवान,छात्र सारे निराश एवं हताश है । वैश्विक महामारी कोरोना ने चिकित्सा की पोल खोल दी है7 हमे 75वें स्वतन्त्रता दिवस पर संकल्प लेना चाहिए कि हम आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले महापुरुषों के विचार पर चलेंगे । तभी हम देश, समाज को सुदृढ़ बना सकते है और तभी व्यक्ति का भी सर्वागीण विकास संभव हो सकेगा7 43त्नसे ज्यादा दागदार नेता जो सांसद में आपने भेजा है, इस पर विचार करना होगा नहीं तो न देश का भला होगा, न आप लोगो का औरत न ही क्रान्तिकारियों, वीर सपूतों का सपना साकार होगा7 रामदुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, अंशु ठाकुर, लाल सिंह यादव, राहुल यादव, शिशिर यादव, अनीता सिंह, संजू शर्मा, बिंदू राय, रेनूपुरी, लक्ष्मी यादव, इशरतजहाँ, शशी कश्यप, धर्मवती, ममता, सुशीला, राधा, शबाना, पंकज सोनी, बिट्टू सिंह, पंकज यादव, विजय मिश्र, अमृत लाल चौरसिया, उपेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र यादव, अवधेश यादव, गुड्डू यादव, विजय भारद्वाज, पप्पू सिंह, हरी किशन, अमर बहादुर, राकेश गोस्वामी, राजू चौधरी, फूल हसन, मुशरफ, सुभाष यादव आदि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।