बिहार में अनलॉक-6 लागू: कई रियायतें और मिलीं

पटना। बिहार में कोरोना वायरस के कम मामलों को देखते हुए नीतीश कुमार सरकार ने आज राज्य में अनलॉक-6 की घोषणा कर दी है। इसमें लोगों को और रियायते दी गई हैं। सीएम ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद शॉपिंग मॉल, सभी दुकानें, धार्मिक स्थल और पार्क खोलने का फैसला लिया है। इसके अलावा अब राज्य में सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन किए जा सकेंगे। अब एक से 12वीं तक की क्लास भी पहले की तरह खुल सकेंगी। वहीं 50त्न क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब रेस्टोरेंट्स को भी खोलने की इजाजत दी गई है।