बालिकाओं को सिखाए जाएंगे आत्मरक्षा के गुर

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। देश की आधी आबादी के सशक्तिकरण के उद्देश्य से मिशन शक्ति फेस 3 के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। प्रशिक्षण हेतु खेलकूद विभाग तथा एनजीओ के सहयोग लिया जाएगा। इसमें बालिकाओं को मार्शल आर्ट से संबंधित ताइक्वांडो, कुंग फू, कराटे आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा । जानकारी के अनुसार मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा । इसमें सभी स्कूल कॉलेज की छात्राओं को सम्मिलित किया जाएगा जिनको ट्रेंड प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा । सरकारी तथा गैर सरकारी दोनों तरह के स्कूल कॉलेज की छात्राएं प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षण ले सकेंगी । निजी स्कूल स्वयं भी ट्रेनिंग कैंप का आयोजन कर सकते हैं तथा ट्रेनिंग के उपरांत उनके द्वारा इसकी जानकारी महिला एवं बाल कल्याण विभाग को दी जा सकती है । दिगर बात यह है कि न केवल शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा । इसके अलावा इन कैंप्स में गुड टच बैड टच के साथ-साथ बाल विवाह निषेध अधिनियम की जानकारी भी छात्राओं से साझा की जाएगी। महिला हेल्पलाइन 1090 पुलिस सुरक्षा नंबर 112 वन स्टॉप सेंटर 181 के अलावा अन्य सभी योजनाओं के बारे में छात्राओं को विस्तार से इन कैंप्स में बताया जाएगा । सूत्रों के अनुसार छात्रों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सितंबर महीने के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा । छात्रों के प्रशिक्षण को व्यापक बनाने हेतु जनपद से सभी निजी तथा सरकारी स्कूल कॉलेजों के डाटा आयोजकों द्वारा एकत्र किए जाने का काम युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो चुका है।